Wednesday, August 5, 2020

Love Ghazal for long distance relationship with meaning


नमस्कार,आपका स्वागत है हींदी ग़ज़ल और रचनाओ के ऐक नए मंच पर। लिखित ग़ज़ल के रचनाकार आसोड़ीया पवन है जो में स्वयं हुँ। आप इस ग़ज़ल के अपने साथी से की जिनसे आप बे-इंतहा महोब्बत करते है उनको पेश कर उनको मुखारविंद पर एक मुस्कान लाईए। जिससे आप के प्रेम में वृध्धि हो ऐसी हमारी कामना।

उसी के ख़तो में...

उसी के ख़तों में दिलो की कहानी,
उसी की लिखाई उसी की बताई,

ख़ुबी से पढ़ेगे ख़ुबी से कहेंगे,
महेबूब की वो सयानी कहानी,

उसी के ख़तों में दिलो की कहानी,
उसी की लिखाई उसी की बताई,

जहाँ के बताए पथो से निराली,
अलगसी दिशा में लिखी है सुनाई,

उसी के ख़तों में दिलो की कहानी,
उसी की लिखाई उसी की बताई,

कभी शर्म की बात आए डगर में,
उसी शर्म से कान में फुस फुसाई,

उसी के ख़तों में दिलो की कहानी,
उसी की लिखाई उसी की बताई,

मुलाक़ात होगी तभी बात होगी,
उसी बात ने है महोब्बत छिपाई

उसी के ख़तों में दिलो की कहानी,
उसी की लिखाई उसी की बताई,
                     
                              -'बाद'

        उपर्युक्त ग़ज़ल के अर्थ विस्तारपूर्ण समझाने की प्रयत्न करना चाहुँगा,
       ग़ज़ल के पहेले जो मतलो में रचनाकार कार अपनी प्रियतमा से पत्र व्यवहार से कीए गए वार्तालाप की बात करना चाहते है,आप अगर विस्तार में सोचें तो आजकल प्रेमी डिजीटल माध्यमों से भी वार्तालाप करते है,तो उस अर्थ में भी ग़ज़ल खरी बैठती है।
       रचनाकार वार्तालाप में प्रियतमा ने कहें प्रेम के शब्दो से अभीभूत है ऐसा जताना चाह रहें है,वह कह रहें है की प्रियसी के ह्रदय की भावना रचनाकार को पागल कर रही है।
       रचनाकार प्रथम शेर में कह रहें है की वह दुनिया को उनकी प्रियसी के लिखे प्रेम-पत्र को बहुत ख़ुबी से पढ़ कर सुनाएँगे,वह एक एक शब्द को बड़ी बारीक़ी से एवं दिल से पढ़ेंगे।
       इस शानदार प्रेम ग़ज़ल के दुसरे शेर में रचनाकार कहते है की दुनिया जो रास्ता प्रेम का कहेती है या जिस तरह प्रेम अनुभूति दुनिया की बताई है उस अनुभूति से अलग और बहेतर रास्ता प्रेम का उनकी प्रियतमा का दिखाया है और रचनाकार उसी रास्ते का चयन करेंगे।
      ग़ज़ल के अगले शेर में रचनाकार कहते है की कुछ बातें जो प्रेम करनेवाले लोग दुनिया से कहने से शर्माते है,एवं जो उनके प्रेम को गूढ़ बनाती है ऐसी बातें रचनाकार की प्रियसी उनके कान में फुसफुसाए कह गई है रचनाकार ऐसी बातों के अस्तित्व को ग़ज़ल में पिरो लेते है।
      ग़ज़ल अपने अंत के शेर में यह बता रही है की रचनाकार उनकी प्रियसी से कई दिनो,महीनो या वर्षो तक मिलें नहीं है और जब भी रचनाकार अपनी प्रियतमा से मिलेगें तब उनको बातों बातों में अपने दिल की बात भी कह देंगे।

       ग़ज़ल १२२ १२२ १२२ १२२ की बहर में रचित है जिसमें रदिफ़ नही है केवल क़ाफ़ियों के प्रयोग से ग़ज़ल रचित है।
कहानी,बताई,फुसफुसाई,छिपाई कुछ क़ाफ़ियों के ऊदाहरण है।

अंत में रचनाकार अपना उपनाम लिखतें है।

ग़ज़ल का प्रयोग करने के कुछ नियम
ग़ज़ल का प्रयोग रचनाकार ने कुछ नियमों के आधिन रह कर करने की छूट दी है अगर कीसी को ग़ज़ल पसंद आती है तो इन नियमों का पालन करते वह ग़ज़ल का प्रयोग कर सकता है।

१) ग़ज़ल अगर कीसी सोशियल प्लेटफ़ोर्म पर कीसी के साथी शेर करना चाहो तो उसकी छूट है परंतु, उसका ऊपयोग पैसा कमाने के उद्देश्य से नहीं होना चाहीए।

२)ग़ज़ल का प्रयोग के दौरान रचनाकार के नाम के साथ छेड़ख़ानी ग़लत मान्य की जाती है तो कृपया रचनाकार के कोपीराईट का मान रखें।

३)अगर ग़ज़ल का प्रयोग प्रोफ़ेशनल उद्देश्य के लिए करना चाहो तो नीचे रचनाकार का संपर्क करें।

४) ग़ज़ल का प्रयोग सोशियल प्लेटफ़ोर्म पर बड़ी सावधानी के साथ करें,अगर आप अपने कीसी पेज या आर्टीकल में ग़ज़ल का प्रयोग करना चाहतें है तो रचनाकार छूट देते है बाशर्तें नियम २ का पालन हो।

५) ग़ज़ल का ग़़लत मतलब निकाल कर प्रयोग वर्जित है,एवं असल मतलब उपर दिया गया है।

उपर्युक्त कीसी नियम का भंग रचनाकार को उनकी ग़ज़ल के प्रयोग में दिखा तो वह दंड के तौर पर राशि एवं एक माफ़िनामे से दंडीत करेंगे।

प्रोफ़ेशनल उद्देश्य के लिए संपर्क करें :

Pavan Aasodiya : 9016141220
E mail : aasodiya1311@gmail.com
Whatsapp : 9016141220

Click on this for Instagram contact
👇👇👇👇👇👇






Love Ghazal for long distance relationship with meaning

नमस्कार,आपका स्वागत है हींदी ग़ज़ल और रचनाओ के ऐक नए मंच पर। लिखित ग़ज़ल के रचनाकार आसोड़ीया पवन है जो में स्वयं हुँ। आप इस ग़ज़ल के अपने सा...